65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का रास्ता रोक कर सोने की माला झपट ले गया युवक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खेत में काम करने जा रही 65 वर्षीय कृषक महिला से लूट की घटना का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का रास्ता रोक कर स्कूटी सवार एक अज्ञात युवक सोने की माला झपट ले गया। लूट का शिकार हुई महिला का नाम सुकवारो बाई वर्मा पति स्व.रामकिशुन वर्मा 65 वर्ष निवासी ग्राम धौराभाठा बताया गया है। ठेलकाडीह थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि घटना बीते 22 दिसंबर की दोपहर 2:40 की है जब ग्राम धौराभाठा से खपरीखुर्द मार्ग में चुहरी तालाब के पास से प्रार्थिया सुकवारो बाई खेत में काम करने जा रही थी तभी स्कूटी सवार एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा और सुकवारो को धान बेचने सोसायटी जाओगी क्या आदि बातों में उलझा कर उसके गले में पहने हुए सोने के तीन पट्टी वाला माल को झपटा मारकर लूट कर ले गया। घटना के बाद सुकवारो बाई बचाओ बचाओ और पकड़ो पकड़ो की आवाज लगाते रह गई और वारदात को अंजाम देकर अज्ञात युवक स्कूटी से फरार हो गया। घटना से पीड़ित सुकवारो बाई परिजनों के साथ ठेलकाडीह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 304 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की है लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Exit mobile version