शीतकालीन तीन दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश से मान्यता प्राप्त जिला शतरंज संघ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शीतकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ शिवमंदिर मार्ग स्थित पटेल भवन में उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। शिविर के पहले दिन बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं एवं युवा खिलाड़ियों ने सहभागिता कर खेल के प्रति अपना उत्साह प्रदर्शित किया। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को शतरंज की बारीक तकनीकों, रणनीतियों तथा मानसिक एकाग्रता का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। उद्घाटन कार्यक्रम जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, उपाध्यक्ष यतेंद्रजीत सिंह ‘छोटू’, सचिव रॉकी देवांगन एवं कोषाध्यक्ष शेख ज़ाहीद उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में पदाधिकारियों ने कहा कि शतरंज न केवल बौद्धिक विकास करता है बल्कि अनुशासन, धैर्य और त्वरित निर्णय क्षमता को भी सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं और प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन प्रतिभागियों को शतरंज के मूल नियमों, चालों की समझ, ओपनिंग की जानकारी तथा व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा सरल एवं रोचक तरीकों से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे नवोदित खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों को आसानी से समझने का अवसर मिल रहा है। यह शीतकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर आगामी दो दिन गुरुवार 25 दिसंबर एवं शुक्रवार 26 दिसंबर तक जारी रहेगा। इच्छुक खिलाड़ी शिविर में सहभागिता कर शतरंज कौशल को निखार सकते हैं।

Exit mobile version