
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। समीपस्थ ग्राम खैरबना (डोकराभांठा) में 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं की ओर से धर्मप्रेमी आयश सिंह बोनी ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगी। आयोजन स्थल ग्राम खैरबना स्थित सिंह निवास परिसर होगा। कथा का वाचन आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री सिलयारी धाम चाय वाले बाबा के मुखारविंद से होगा। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन पितृ कल्याण तथा आध्यात्मिक चेतना के उद्देश्य से किया जा रहा है। कथा के माध्यम से भक्तों को भागवत ज्ञान भक्ति और जीवन मूल्यों का संदेश दिया जाएगा जहाँ धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से उपस्थित की अपील की गई है।