अवैध शराब बिक्री करने वाले 2 तस्कर युवक गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं जुआ-सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को पुलिस ने 2 युवक को अवैध शराब बिक्री करने के नियत से अधिक मात्रा में रखें शराब को जब्त कर आरोपियों के विरूद्व आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्यवाही की गई. जानकारी अनुसार मुखबीर की सूचना पर खैरागढ़ के लालपुर तिराह पुलिया के पास छापेमार कार्यवाही की गई. आरोपी धर्मेन्द्र पाल पिता त्रिलोचन पाल उम्र 21 साल निवासी ग्राम साल्हेभर्री थाना खैरागढ़ को अवैध शराब बिक्री करने के लिये रखे गये अवैध मदिरा के साथ पकडा गया. आरोपी धर्मेंद्र के कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेेन शराब मात्रा 5.760 एमएल शराब कीमती 2560 रूपये को जप्त किया गया हैं. वहीं दूसरे मामले में खैरागढ़ के अमनेर नदी पर बने उमराव पुल के पास आरोपी विजय वर्मा पिता संजू वर्मा उम्र 20 साल निवासी रेंगाकठेरा आरोपी जालबांधा थाना खैरागढ़ को अवैध शराब बिक्री करते पकडा गया जिसके कब्जे से 33 पौवा देशी प्लेेन शराब मात्रा 5.940 एमएल शराब कीमती 26 सौ 40 रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 एक्यू 4603 कीमती 50 हजार रूपये को जप्त किया गया. दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया हैं. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ मे पदस्थ एसआई बिल्कीस बेगम, एएसआई चैतुराम आर्य, कोमल मिंज, प्रधान आरक्षक सियाराम ध्रुव, आरक्षकगण रमाकांत उपाध्याय, शिवलाल वर्मा, विजय कुर्रे, लक्ष्मण साहू, अनिल ध्रुव एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही है.