Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

जिला मुख्यालय खैरागढ़ सहित ग्रामीण अंचल में विराजे विघ्नहर्ता गणेश

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ढोल-नगाड़ों की गूंज और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच बुधवार से जिला मुख्यालय खैरागढ़ सहित समूचा अंचल गणेशमय हो गया। विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना नगर व गाँवों में मोहल्लों और चौक-चौराहों पर श्रद्धा और उल्लास के साथ की गई। आकर्षक पंडालों में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही और पूरा शहर भक्ति भाव में सराबोर हो गया।

संगीत नगरी खैरागढ़ सहित छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा, जालबांधा, पांडादाह, मुढ़ीपार, ठेलकाडीह, विक्रमपुर, देवरी, गातापार जंगल, दनिया, बुंदेली, उदयपुर आदि जिले के बड़े कस्बों में रिमझिम बारिश के बीच भक्ति का दर्शनीय वातावरण देखने को मिला। खैरागढ़ नगर के राजा फतेह सिंह खेल मैदान, बस स्टैंड, दाऊचौरा, गोलबाजार, पुराना बस स्टैंड, टिकरापारा, पिपरिया सिविल लाइन, अमलीपारा, ईतवारी बाजार, तुरकारीपारा समेत विभिन्न वार्डों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई है। घर-घर स्थापना के साथ ही खैरागढ़ अंचल का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

त्योहार के दौरान भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने समितियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पंडालों में पर्याप्त रोशनी, साउंड सिस्टम का सीमित उपयोग, महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। शाम से रात तक पेट्रोलिंग और गश्त जारी रहेगी।

गणेशोत्सव की शुरुआत के साथ ही बाजारों में रौनक लौट आई है। प्रसाद, सजावटी सामग्री, झालर और विद्युत सज्जा की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण वातावरण में गणेश आराधना का यह पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हो गया है और भक्तगण गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पंडालों की ओर रुख कर रहे हैं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page