खैरागढ़ थाना परिसर में हुई शिवलिंग की स्थापना

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सिविल लाईन स्थित थाना परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मंदिर में शिवलिंग स्थापित कर हवन पूजन किया गया. जहां मंदिर निर्माण कार्य में पुलिसकर्मियों सहित सामाजिक सहयोग से पूर्ण की जा रही है पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों का परिवार निवासरत है जिनकी आस्था को ध्यान में रख कर मंदिर निर्माण कराया गया है, मंदिर व्यवस्था के अनुसार 17 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा, अनुष्ठान विधि विधान पूर्वक कोविड-19 के गाइडलाइन्स का पालन करते हुये पुलिसकर्मी के तत्वावधान में आचार्यों (पंडितों) के उपस्थिति, व सामाजिक सहभागिता से संपन्न हुई उक्त जानकारी थाना प्रभारी नीलेश कुमार पांडे ने दी मंदिर में शिवलिंग स्थापना व पूजा के मौके पर थाना प्रभारी नीलेश कुमार पांडे, एसआई प्रियंका पैंकरा, एएसआई मुरली सिंह बघेल, प्र.आ.गन्नु लाल साहू, संजय कौशिक, आ.डुलेश्वर साहू, शिव कुमारी जगत, धनेश ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.