Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का गातापार जंगल से हुआ शुभारंभ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जनजातीय समुदाय के समग्र विकास और शासकीय योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ आज खैरागढ़ विकासखंड के आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत गातापार जंगल से हुआ। इस अभियान का आगाज़ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, जिला पंचायत सदस्य व सभापति अरुणा बनाफर, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास देवेंद्र सिंह पाटले सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कलेक्टर ने विशेष शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिये।

उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर योजनाओं की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित नहीं रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि धरती आबा अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय ग्रामों में जागरूकता बढ़ाकर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से शत-प्रतिशत सैचुरेशन प्राप्त करना है। गौरतलब है कि इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती (15 नवम्बर 2024) पर की गई थी। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 17 मंत्रालयों के अभिसरण मॉडल के तहत 25 प्रमुख योजनाओं को एक साथ लागू किया जा रहा है ताकि एक ही स्थान पर बहु-सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।इस अभियान के तहत आवास, सड़क, शिक्षा, जल जीवन मिशन, मोबाइल मेडिकल यूनिट, पीएम जन आरोग्य योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्युतिकरण, सोलर लाइट, एलपीजी कनेक्शन, पोषण वाटिका, कौशल विकास, डिजिटल लर्निंग, मछली पालन, पशुपालन, होम स्टे योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, एफ.आर.ए. क्रियान्वयन, आधार, आयुष्मान, जाति, निवास प्रमाण पत्र, केसीसी जैसी योजनाओं का लाभ वंचित हितग्राहियों तक पहुँचाया जा रहा है। शिविर के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को इन सभी योजनाओं का सीधा लाभ दिया गया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page