Advertisement
पॉलिटिक्स

केएसएफपी ऑर्गेनाइजेशन के सीईओ बने विप्लव साहू

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला पंचायत राजनांदगांव के सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू को केएसएफपी आर्गेनाइजेश का सीईओ नियुक्त किया गया है. मंगलवार 1 नवम्बर को आयोजित मीटिंग में डायरेक्टर्स और कोर कमेटी ने कुशल समृद्ध फार्मर प्रोड्यूसिंग ऑर्गनाइजेशन के संचालन के लिये सीईओ के रूप में विप्लव साहू को नियुक्त किया है. मीटिंग में कोर कमेटी के साथी अनिल साहू, भुनेश्वर वर्मा, फुलदास साहू, मनोज पटेल, डॉ.बीआर साहू, मनोज जंघेल, रेखदास हीरवानी, पोषण साहू, सुरेश पटेल, विभु साहू, विजय लहरे और महेंद्र साहू शामिल थे.

केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र और ग्रामीण परिक्षेत्र से जुड़े किसानों, युवाओं और महिलाओं के समृद्धि और आगे बढऩे तथा औद्योगीकरण करते हुये यह योजना बनाई है. भले ही आज तकनीकी और वस्तु निर्माण की दिशा में छत्तीसगढ़ आगे बढऩे का प्रयास कर रहा हो लेकिन इस राज्य के फलने-फूलने और आगे बढऩे में कृषि क्षेत्र की सबसे बड़ी भूमिका है. इसी भूमिका को अद्यतन करते हुये इस योजना से सबके लिये रोजगार के बेहतर अवसर पैदा होंगे और नेतृत्व क्षमता आयेगी.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page