Advertisement
KCG

सरस्वती शिशु मंदिर में पालक सम्मेलन में जुटे 255 अभिभावक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अंचल में उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था के लिये समर्पित सरस्वती शिशु मंदिर में पालक अभिभावक सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन में 255 पालकगण उपस्थित हुये जहाँ अर्धवार्षिक परीक्षा के पर्चे दिखाकर छात्रों के शैक्षणिक गतिविधियों पर आवश्यक चर्चा हुई. सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्राचार्य और पालको के बीच परिचर्चा हुई जिसमें शैक्षणिक एवं छात्रों के भविष्य निर्माण संबंधी अन्य गतिविधियों पर महती निर्णय पारित किये गये. विषय विशेषज्ञों ने छात्रों के सर्वोच्च अंक प्राप्ति के लिये महत्वपूर्ण जानकारी दी.

इस दौरान विद्यालय के व्यवस्थापक गैंदमल चोपड़ा, अध्यक्ष मनोज गिडिया, प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी सिंह एवं प्राचार्य श्रीमती गायत्री चौहान विशेष तौर पर उपस्थित रहे. आयोजन के दौरान परिचर्चा में अभिभावक
हिमांचल वर्मा, पीतांबर वर्मा, बेदराम वर्मा, पुष्पा राजपूत, चंद्रिका प्रसाद साहू, खिलेश्वरी यदु, महेश राम चंदेल, लक्ष्मीकांत, इंद्रयानी निषाद, अमरलाल, यशपाल, धुलेश्वर, हरिनंदन, राजेंद्र सिन्हा, पीतांबर, रूपराय, मनोज यादव, विनोद यादव हीरालाल, विदेशी यादव, रमन मोटवानी, परमानंद साहू, गंगासिंह वर्मा, कृष्णा साहू, योगेश साहू, राजेश यादव, सरिता, श्यामसुंदर साहू, देवदास वर्मा, शशिकांत शर्मा, टीकाराम नेताम, कु. दिव्या निषाद, श्रीमती फूलबाई सोनवानी, श्रीमती उषा सोनी सहित अभिभावक मौजूद रहें.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page