Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

कुकुरमुड़ा में बेखौफ अतिक्रमणकारी, सरकारी जमीन पर किया बेजा कब्ज़ा

सत्यमेव न्यूज़/बाज़ार अतरिया. समीपस्थ कुकुरमुड़ा में शासकीय कार्य के लिए आरक्षित जमीन की जुताई से नाराज सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियो ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कारवाई की मांग की है. सरपंच लक्ष्मी वर्मा, उपसरपंच जगदीश पाल, गौतम वर्मा, रमेश पाल, रामेश्वर वर्मा, राजेश वर्मा, साहस निषाद सहित पचास से उपर ग्रामीणो ने कलेक्टर गोपाल वर्मा को बताया कि बीस साल पहले हरेली सहेली योजना तहत पंचायत द्वारा केजा बाई पिता मनबोध गोड़ को पेड़ लगाने खसरा नंबर 516/1 मे लगभग ढाई एकड़ शासकीय जमीन पट्टे मे आबंटित किया गया था. 2016 मे उसकी फौत के बाद वैध वारिसान नही होने की स्थिति मे ग्राम पंचायत द्वारा सर्वसम्मति से उक्त जमीन को भविष्य मे शासकीय कार्यो मे उपयोग के लिए आरक्षित भूमि घोषित किया गया है लेकिन खपरी निवासी मंगल पिता शाखाराम नेताम द्वारा उक्त जमीन मे ट्रैक्टर से फसल बोने जुताई कर रहा था जिसे रोकने समझााने पर वो गाली गलौच पर उतारू हो गया और पंचायत प्रतिनिधियो के साथ साथ बुजुर्गो से भी अभद्र व्यवहार करने लगा. ग्रामीणो ने कलेक्टर गोपाल वर्मा को बताया कि विधानसभा चुनाव मे जोगी कांग्रेस का प्रत्याशी होने के कारण मंगल नेताम राजनैतिक रसूख के बल पर उन्हे दबाने और ग्राम विकास के लिए सात साल पहले आरक्षित जमीन को जबर्दस्ती हथियाने का प्रयास कर रहा है, उन्होने मामले मे कारवाई कर आरक्षित जमीन पर हो रहे बलपूर्वक अतिक्रमण को रोकने की मांग की है.

हरेली सहेली योजना तहत शासन द्वारा आदिवासी परिवार के सदस्यो को पेड़ पौधे लगाकर जीविकोपार्जन करने सरकारी जमीन का आबंटन किया था. बीस साल पहले योजना तहत कुकुरमुड़ा मे भी केजाबाई पिता मनबोध को पहनं 48, खसरा नंबर 516/4, प्लांट नंबर 03 मे ढाई एकड़ जमीन आबंटित किया गया था. केजाबाई की फौत बाद देऊरझाल निवासी सगे भाई जगदीश पिता मनबोध गोड़ ने उक्त जमीन मंगल नेताम को देख रेख के लिए सौंप रखा है जिसके चलते विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है. मंगन नेताम ने बताया कि केजाबाई रिश्ते मे उनकी मौसी थी, उनकी फौत के बाद वैध वारिसानो ने अनेको बार जमीन मे पेड़ लगाने का प्रयास किया लेकिन पंचायत द्वारा पहले से लगे पेड़ो को काटकर जमीन को समतल कर दिया है. मंगल नेताम ने कहा कि जब जब मृतका का सगा भतीजा गॉव आता है उसे भगा दिया जाता है, इसकी शिकायत भी पूर्व मे उनके द्वारा की गई है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page