
सत्यमेव न्यूज़ (अनुराग शाँति तुरे). छत्तीसगढ़ में 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अजातशत्रु बहादुर सिंह को नई जिम्मेदारी (पोस्टिंग) दी गई है। राज्य सरकार ने इसे लेकर ऑर्डर जारी कर दिया है। बता दें, आईपीएस अजातशत्रु को एटीएस के कैप्टन (एसपी) ने ट्रेनिंग ऑपरेशन, ड्राइवरी एवं इमरजेंसी रेजिडेंट्स, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय पुलिस के पद पर तैनात किया है। गौरतलब हो कि मूलता खैरागढ़ के रहने वाले आईपीएस अफसर आजातशत्रु बहादुर सिंह की पहचान राज्य स्तरीय प्रशासनिक पुलिस सेवा में एक तेजतर्रार अफसर की रही है.