पिकनिक मनाकर स्कॉर्पियो से लौट रहे नौ युवकों को ट्रक ने मारी ठोकर, एक की मौत

तीन गंभीर रूप से घायल, पांच को आयी मामूली चोट
प्रधानपाठ बैराज से पिकनिक मना घर लौट रहे थे युवक
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रधानपाठ से पिकनिक मनाकर स्कॉर्पियो से वापस घर लौट रहे नौ युवकों को ट्रक ठोकर मार दी जिससे स्कॉर्पियो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये तथा पांच को मामूली चोटें आयी है. जानकारी अनुसार मंगलवार 21 जून को ग्राम भैंसातरा निवासी अजय यादव पिता अमरू यादव उम्र 22 वर्ष, दीपक पिता मोहन सिंह पटेल उम्र 22 वर्ष, शरद वर्मा पिता अर्जुन वर्मा उम्र 19 वर्ष, नागेश्वर यादव पिता सुखचंद यादव उम्र 23 वर्ष, नागलदाह निवासी एवन वर्मा उम्र 25 वर्ष सहित अन्य युवक पिकनिक मनाने प्रधानपाठ बैराज गये थे.
दोपहर 3 बजे सभी दोस्त स्कॉर्पियो से वापस घर लौट रहे थे तभी घोठिया चौराहे में स्कॉर्पियो के पहुंचते ही डोंगरगढ़ की ओर से खैरागढ़ जा रही तेज रफ्तार ट्रक से स्कॉर्पियो को जोरदार ठोकर मार दी. ट्रक की ठोकर से स्कॉर्पियो में सवार अजय पिता अमरू यादव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दीपक पिता मोहन, शरद पिता अर्जुन व नागेश्वर पिता सुखचंद को गंभीर रूप से चोट आयी है तथा अन्य युवकों को मामूली चोट लगी है.

दुर्घटना के बाद 112 की सहायता से सभी घायलों को सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती किया गया जहां शरद तथा नागेश्वर को गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल रिफर किया गया तथा मृत युवक के शव को सिविल अस्पताल में रखा गया है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो वाहन को एवन वर्मा चला रहा था जो घटना के बाद फरार हो गया. ट्रक की ठोकर इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.