हर पात्र नागरिक तक पहुंचे योजनाओं का लाभ: कलेक्टर

टीएल बैठक में मातहत अधिकारियों को कलेक्ट ने दिये निर्देश
योजनाओं के क्रियान्वयन पर कलेक्टर ने दिया जोर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने सोमवार को समय-सीमा बैठक में विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। बैठक में राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, कृषि, विद्युत सहित अन्य विभागों के लंबित प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने पाठ्यपुस्तक वितरण, शाला निरीक्षण, पीडीएस दुकानों में चावल वितरण, मलेरिया व जलजनित रोगों की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की। राजस्व विभाग को ई-कोर्ट मामलों के शीघ्र निराकरण, किसानों के पंजीयन व बटांकन प्रकरणों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने 30 जुलाई को प्रस्तावित राज्यपाल की सोनपुरी समीक्षा यात्रा के मद्देनजर सभी घोषणाओं के अनुपालन की स्थिति तैयार रखने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, एसडीएम टंकेश्वर साहू, अविनाश ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।