स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन आज

खैरागढ़ के सांस्कृतिक भवन में होगा भव्य समारोह
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का समापन खैरागढ़ में गरिमामय आयोजन के साथ किया जाएगा। यह कार्यक्रम गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार 2 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे नगर पालिका के सांस्कृतिक भवन में संपन्न होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल ठाकुर ने बताया कि 17 सितंबर से प्रारंभ हुए इस पखवाड़े में नगर व क्षेत्र की अनेक सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। समापन समारोह में नगर पालिका के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और स्वयंसेवी संगठनों के सेवाभावियों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन के दौरान पखवाड़े में विशेष योगदान देने वाले सेवाभावी संस्थाओं एवं स्वयंसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। सीएमओ श्री ठाकुर ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ताकि स्वच्छता अभियान को और मजबूती मिल सके तथा स्वच्छता ही सेवा का संदेश जन-जन तक पहुंचे।