
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। जिले के ग्राम पंचायत मरकामटोला और ठेल्काडीह में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें राज्य स्वच्छ भारत मिशन की राज्य सलाहकार अभिलाषा आनंद ने सहभागिता करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छाग्राही दीदियों और ग्राम सरपंचों के साथ स्वच्छता संवाद हुआ जिसमें सभी ने अपने अनुभव साझा किए। ग्रामीणों को स्वच्छता से होने वाले स्वास्थ्य लाभ और सामाजिक जिम्मेदारी पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वच्छता शपथ ली और अपने घर–गांव को साफ–सुथरा रखने का संकल्प दोहराया।

साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान हुए अनुभवों को साझा कर दूसरों को प्रेरित करने का संदेश भी दिया। अपने संबोधन में श्रीमती अभिलाषा आनंद ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है। जब हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाएगा तभी गांव–गांव स्वच्छ और स्वस्थ बन पाएंगे।”