विधायक बनने के बाद यशोदा ने गृह ग्राम में पहली बार किया ध्वजारोहण

देश के लिये निहित योगदान पर चिंतन की बात कही
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने अपने गृह ग्राम देवारीभाट पहुंचकर पूर्व मा.शा. व प्राथमिक शाला में ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाना हर घर की जिम्मेदारी है जिससे हर व्यक्ति देश से जुड़े, देश की भावना से जुड़ें. इस देश के ऋण को महसूस करें. आजादी के 75 साल पूरे होने पर हमें यह चिंतन करने की जरूरत है कि हमने अब तक अपने देश के लिए क्या किया. आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का उद्देश्य यही है कि हर भारतीय के दिल में अपने देश के प्रति सद्भाव और समर्पण की भावना पैदा हो. इस आजादी के लिये गांधी जी सहित कितनों ने ही त्याग और तपस्या की तथा बलिदान दिये. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी भागचंद पारख, ग्राम प्रमुख रामकुमार वर्मा, गौसेवा समिति से सत्यवान वर्मा, ईश्वरी वर्मा, राजीव गांधी मितान क्लब अध्यक्ष सोमपाल, सरपंच किशन वर्मा, उपसरपंच प्रदीप वर्मा सहित मिडिल स्कूल एचएम प्रमिला तिवारी, राकेश चौहान, गीता यादव, संजय गिरी गोस्वामी, प्राईमरी स्कूल की प्रियंका चौहान, ज्योति मसीह, राधा वर्मा सहित ग्रामीण धु्रव राम वर्मा, दीपक वर्मा, देवल, गंगाराम, सुकपाल साहू, प्यारी वर्मा, अलक वर्मा, नकुल वर्मा, तुलसी वर्मा, महेश वर्मा, विनायक, मदन, बसन्त यादव, संतराम यादव, मुकेश यादव, केवल दास, कमलेश वर्मा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही.