नगर पंचायत छुईखदान में नम्रता गिरिराज वैष्णव ने ली अध्यक्ष पद की शपथ

एसडीएम ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
नपं अध्यक्ष नम्रता ने भरोसे पर खरा उतरने का किया वादा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर पंचायत छुईखदान में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नम्रता गिरीराज वैष्णव सहित पूरे 15 पार्षदों को एसडीएम रेणुका रात्रे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर पंचायत छुईखदान के अध्यक्ष के रूप मे मैने आज शपथ ग्रहण किया है मुझे आपके भरोसे मे खरा उतरना मेरा पहला लक्ष्य है उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए नगर पंचायत छुईखदान द्वारा अयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे शपथ लेने के बाद अपने प्रथम उद्बोधन मे नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति नम्रता गिरिराज वैष्णव ने कहा कि आपके भरोसे पर खरा उतरना मेरा प्रथम लक्ष्य होगा। इस दौरान नम्रता गिरिराज वैष्णव के साथ नगर पंचायत के पूरे 15 पार्षदो ने भी शपथ ली। नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि शहीद नगरी छुईखदान में अब विकास की बात होगी। हम सभी नगर विकास के लिए एकजुटता के साथ काम करेंगे। शपथ के बाद नगर पंचायत छुईखदान के पार्षद क्रमशः वार्ड क्र.1 से प्रकाश महोबिया वार्ड क्र.2 से किरण वैष्णव वार्ड क्र.3 से पन्ना मंडावी वार्ड क्र.4 से उमाकांत महोबिया वार्ड क्र.5 से रुपबाला महोबिया वार्ड क्र.6 से निधि शैलेन्द्र तिवारी वार्ड क्र.7 से शैव्या वैष्णव वार्ड क्र.8 से अनुभा संजय जैन वार्ड क्र.9 से पंचम साहू वार्ड क्र.10 से मनीष कोचर वार्ड क्र.11 से चंद्रेश कुंभकार वार्ड क्र.12 से घनाराम देवांगन वार्ड क्र.13 से महेश नारकर वार्ड क्र.14 से प्रेम पाल वार्ड क्र.15 से संजू नेताम को एसडीएम रेणुका रात्रे ने वार्डवार शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशेष तौर पर नगर के गणमान्य नागरिक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजा गिरिराज किशोर दास वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष शांति लाल जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवराज किशोर दास वैष्णव, सुधीर जैन, लाल शिवेंद्र किशोर दास, मोतीलाल जंघेल, हेमंत शर्मा, संजीव दुबे, सज्जाक खान, सुदीप श्रीवास्तव, हेमंत वैष्णव, मुकेश वैष्णव, कमल किशोर वैष्णव, डॉ.विनय गिरपुंजे, कमलेश यादव, आशु खान, अनुराग सोनी, नीरज महोबिया, गुलाब चोपड़ा, अनिमेष महोबिया, अख्तर सोलंकी, इमरान खान, श्रीमति लता गांगेय, संजय शर्मा, दीपक देशमुख, नितिन कोचर, हमीदा बेगम, रामकुमार पटेल, गब्बू कोचर, निशु दाऊ, संजय जैन, दिलीप महोबिया, देवेन्द्र महोबिया, अनिल महोबिया, राजेश चौबे, अशोक राव, प्रेम कुमार चंद्राकर, शैलेन्द्र तिवारी, यशवन्त तिवारी, सीएमओ कमल, नारायण जंघेल, कुलदीप झा, इंजी.श्री कुंभकार, प्रशांत चंद्राकर, भूपेंद्र चौबे, प्रत्यूष महोबिया, भागी कुंभकार, श्री टंडन, श्री पाल सहित नगरवासी और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। आभार अभिव्यक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल नारायण जंघेल ने किया।