सिविल अस्पताल में फायर सेफ्टी को लेकर हुआ मॉक ड्रील
प्रशिक्षण आयोजित कर दी गई जीवनरक्षक जानकारी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय के एकमात्र सिविल अस्पताल में शनिवार 21 दिसंबर को फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल के स्टॉफ को आपातकालीन स्थितियों में अग्नि से सुरक्षा और उससे निपटने के तरीकों की जानकारी प्रदान करना रहा। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने मॉक ड्रिल का आयोजन कर फायर सेफ्टी सिलेंडर के सही उपयोग का प्रदर्शन किया उन्होंने आग लगने की स्थिति में विभिन्न प्रकार के अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान चिकित्सकों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सुरक्षा उपायों का अभ्यास किया। सीएमएचओ डॉ.आशीष शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में मॉक ड्रिल एवं हैंड्स ऑन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस तरह के प्रशिक्षण से आपातकालीन स्थितियों में स्टाफ को त्वरित और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आग से बचाव के लिए अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा उपकरणों की स्थापना और नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने का भी संकल्प लिया। खैरागढ़ बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन एवं छुईखदान बीएमओ डॉ.मनीष बघेल के नेतृत्व में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपस्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, सफ़ाई कर्मचारी आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग से कमांडेंट अरुण सिंह एवं टीम मुख्य रूप से उपस्थित रहें।