Advertisement
KCG

सिकल सेल दिवस पर हुआ जिला स्तरीय आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विश्व सिकल सेल दिवस पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह और कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की उपस्थिति में आज दिलीप सिंह भवन खैरागढ़ में सिकल सेल की स्क्रीनिंग एवं जागरूकता के लिये जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आदिवासी विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह अपने संबोधन में कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस अभियान अंतर्गत सिकल सेल की बीमारी को जड़ से कैसे समाप्त कर सके इसके लिये उन्होंने मिशन मोड 2026 रखा है, जिसके अंतर्गत मिशन मोड में वर्ष 2026 तक 0 से 40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग किया जाएगा, उन्होंने कहा कि यह अभियान हम सब की भी जवाबदारी होनी चाहिए की सिकल सेल से संबंधित लक्षण होने पर समय रहते हुये कैसे स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले से। उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहा की हम सब को न केवल सिकल सेल हि नही जितने भी स्वास्थ्यगत बीमारियों के लक्षण है, जनजागरूकता अभियान चला कर जन जन तक पंहुचने की आवश्यकता है। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने बताया की जिले में अब तक 97 हजार 5 सौ 12 लोगों का सिकल सेल स्क्रीनिंग किया गया है। जिसमें 3 हजार 7 सौ 44 पॉजिटिव पाये गये है। वर्तमान में जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायतों में अभियान चला कर सिकल सेल स्क्रीनिंग किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्क्रीनिंग किये जा चुके विकासखण्ड छुईखदान अंतर्गत संचालित नचनियां माडापाकेट के बैगा परिवारो एवं खैरागढ़ विकासखण्ड के हितग्राहियों को सिकल सेल पहचान कार्ड वितरित किया। इस पहचान पत्र से उन्हे सिकल सेल रोग का समुचित इलाज और विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। शिविर में पहुंचे समस्त अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर दिलीप सिंह भवन खैरागढ़ से सिकल सेल रथ रवाना किया गया जो जिले भर में घुमकर प्रचार-प्रसार कर बिमारी के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। उस शिविर में पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू, जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, जिला पंचायत सदस्य निर्मला वर्मा, अजय जैन, राकेश गुप्ता, भागवत शरण सिंह, तोप सिंह, विनय देवांगन, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, एसी ट्राईबल कांत देव शुक्ला, सीएमएचओ डॉ.गणेश दास वैष्णव, डीपीएम सोनल ध्रुव, बीएमओ खैरागढ़ डॉ.विवेक बिसेन, डीडीएम खिलेश साहू, समस्त छात्रावास अधीक्षक, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व मितानिन उपस्थित रहे।

हीमोग्लोबिन हमारे शरीर में सभी कोशिकाओं तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है लेकिन सिकल सेल रोग में यह काम बाधित हो जाता है। यह एक अनुवांसिक रोग है। भूख न लगना, हल्का एवं दीर्घ कालीन बुखार रहना, थकावट, त्वचा एवं आंखों मे पीलापन (पीलिया), बार बार पेशाब आना व मूत्र में गाढ़ापन, तिल्ली में सूजन, चिड़चिड़ापन और व्यवहार में बदलाव, वजन और उंचाई सामान्य से कम, हांथ-पैरों में सूजन, सांस लेने में तकलीफ, हड्डियों और पसलियों में दर्द होना इस रोग का लक्षण है। यदि उक्त लक्षण है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंदों में निशुल्क जांच करायें, इसके साथ ही पानी अधिक मात्रा में पिये, दैनिक आहार कि आदतों में संशोधन करे, शांत चित रहे एवं आराम करें, अत्यधिक तापमान से बचे, नियमित रूप से खेल खेलें, संक्रमण से बचें, नियमित जांच कराये, नियमित योग करें, विवाह पूर्व सिकल सेल जांच कराये। अधिक मात्रा में फाइबर एवं रेशेदार आहार लें। तेल और वसायुक्त मसालेदार खाद्य पदार्थों से परहेज करें। अधिक प्रोटीन वाले आहार ले एवं एंटीऑक्सीडेंट युक्त आहार चुने।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page