राजनांदगांव
सर्किल लोधी समाज पांडादाह ने प्रेरणा को दी श्रद्धांजलि

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. डोंगरगढ़ के केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययनरत कु.प्रेरणा जंघेल की संदेहास्पद मौत के बाद सर्किल लोधी समाज पाड़ादाह सहित स्वजातीय बंधुओं के द्वारा ग्राम बढ़ईटोला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर छात्रा प्रेरणा जंघेल को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान समाज के लोगों ने प्रेरणा के तैलचित्र के समक्ष मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी तथा दो क्षण का मौन धारण कर प्रेरणा की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किये. इस दौरान जिला लोधी समाज के कार्यकारिणी सदस्य रेवाराम वर्मा, युवा लोधी समाज के जिला उपाध्यक्ष डॉ.संजय वर्मा, सर्किल लोधी समाज के कार्यकारिणी सदस्य विश्राम वर्मा, भुवन वर्मा, युवराज सिरमौर, परस साहू, ज्ञान सेठ, दुवासू, यादोराम वर्मा, मनी वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.