समर्थ अभियान के तहत जिला मुख्यालय में हुआ यातायात शिविर का आयोजन

जिला पुलिस के यातायात शाखा की अगुवाई में हुआ जनजागरूक आयोजन
स्कूल संचालकों व बस चालकों को सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन की दी जानकारी

शिविर में 57 वाहन चालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में 42 वाहन चालकों का कराया गया नेत्र परीक्षण

सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने दिखाई प्रतिबद्धता
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला पुलिस की यातायात शाखा द्वारा जन जागरूकता को लेकर समर्थ अभियान के तहत महती शिविर का आयोजन किया गया. एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश पर जिला यातायात प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में मुख्यालय के फतेह मैदान में जिले के सभी स्कूलों के बस, ऑटो, वेन चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण सहित वाहनों का भौतिक और दस्तावेज चेक करने शिविर लगाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉ.विनय रामटेके नेत्र चिकित्सक छुईखदान, डॉ.पूर्णिमा चंदेल खैरागढ़ व उनकी पूरी टीम के द्वारा वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन करने स्कूल संचालकों व वाहन चालकों को वाहन में आवश्यक सुरक्षा उपकरण रखने सहित बसों के चालक द्वारा निर्धारित ड्रेसकोड में रहने निर्देश दिया गया. शिविर में चिकित्सकों द्वारा 57 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, 42 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया. साथ ही 47 वाहन चालकों का बीमा व लाइसेंस दुरुस्त की प्रक्रिया की गई. 40 वाहन चालकों के शिविर में नंबर प्लेट नहीं होने से मौके पर ही उनके नंबर प्लेट पर नंबर लिखवाया गया. शिविर के दौरान एडिशनल एसपी नेहा पांडे के द्वारा शिविर में आए समस्त स्कूल के वाहन चालकों का भौतिक निरीक्षण कर उनमें पाई गई कमियों को नोट किया गया एवं कमियों को तत्काल दूर कर बच्चों को सुरक्षित घर से लाने एवं ले जाने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिये ड्राइवर को आवश्यक समझाइश दी गई. शिविर में एसपी द्वारा यातायात शिविर का निरीक्षण कर वाहन चालकों को यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये एवं दुर्घटना रहित वाहन चलाने समझाईश दी गई. वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने एवं यातायात के नियमों का सही तरीके से पालन करने कहा गया. स्कूली बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना है या बच्चों के साथ दुर्व्यवहार पर पोक्सो एक्ट के कड़े कानून की भी जानकारी देकर उन्हें समझाइश दी गई. यातायात शिविर में जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल, नीरज माइल स्टोन स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के चालकों एवं अन्य ऑटो वाहनों को सम्मिलित किया गया. वहीं अन्य वाहन जिसमे बच्चों को लाने ले जाने का कार्य किया जाता है सबकी सुरक्षा के लिहाज से जांच पड़ताल की गई. जिला यातायात प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि ऐसे वाहनों की आगे भी बारीकी से जांच जारी रहेगी. एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, स्टंट करने वाले, एक्सीडेंट कर भागने वाले वाहन चालकों के संबंध में कोई भी शिकायत करने या जानकारी देने के लिये कंट्रोल रूम के नंबर 9479247401 पर तत्काल सूचना दे सकते हैं.