Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राजनांदगांव

सत्ता सरकार में रहने के बाद भी कांग्रेसी ही हो रहे उपेक्षा का शिकार

राज्योत्सव के आमंत्रण पत्र में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा, विरोध के बाद जिला प्रशासन ने फिर छपवाया आमंत्रण

लगातार उपेक्षित हो रहे जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी

उपेक्षा के बाद मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर दी जानकारी

जिला बनने के बाद से जनप्रतिनिधि हो रहे उपेक्षा का शिकार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के उद्घाटन समारोह के दौरान से लेकर अब तक जिला प्रशासन के द्वारा कांग्रेस के कुछ जनप्रतिनिधियों की लगातार उपेक्षा की जा रही है, लगातार उपेक्षित हो रहे जनप्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुये इस बार मुख्यमंत्री को लिखित में शिकायत पत्र पे्रेषित किया है, विरोध के बाद जिला प्रशासन द्वारा फिर से आमंत्रण पत्र छपवाकर देर शाम तक बंटवाया गया है. ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार मंगलवार 01 नवंबर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला में पहली बार छत्तीसगढ़ राज् य स्थापना दिवस समारोह राज् योत्सव-2022 का कार्यक्रम स्थानीय राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित किया गया है.

आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रण पत्र जारी किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडेय, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल, प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव नवाज खान, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, खैरागढ़ जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, छुईखदान जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, उपाध्यक्ष ललित महोबिया, खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष पार्तिका संजय महोबिया, उपाध्यक्ष उमाकांत महोबिया, अध्यक्ष नगर पंचायत गंडई चेतन राम देवांगन, उपाध्यक्ष जावेद खान, खैरागढ़ शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल व गंडई ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू का नाम शामिल किया गया है.

पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष व मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष का नाम नहीं होने से मचा बवाल

ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये राज्योत्सव आमंत्रण कार्ड में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, जिला अध्यक्ष पदम कोठारी व मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू सहित कई वरिष्ठ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का नाम नहीं होने से संगठन के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. बता दे कि पूर्व में भी जिला उद्घाटन के दौरान आमंत्रण कार्ड में इन जनप्रतिनिधियों का नाम शामिल नहीं किया गया. जिला प्रशासन द्वारा लगातार उपेक्षा के बाद जनप्रतिनिधियों ने जमकर नाराजगी जाहिर की.

केसीजी जिले में पांच ब्लॉक अध्यक्ष हैं जिनमें आमंत्रण कार्ड में केवल चार ब्लॉक अध्यक्षों का नाम शामिल किया गया था, मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष को इस बार भी उपेक्षित किया गया है. गौरतलब है कि जिला उद्धाटन के समय जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का नाम नहीं होने से उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करते हुये विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद राज्योत्सव समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों का नाम शामिल किया गया है.

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद आमंत्रण पत्र में हुआ सुधार

जिला उद्घाटन के बाद लगातार उपेक्षित हो रहे कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू के लेटर पैड से मुख्यमंत्री को पत्र पे्रषित किया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि आगामी 01 नवंबर को खैरागढ़ स्थित राजा फतेह सिंह खेल मैदान परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें कांग्रेस संगठन के वरिष्ठतम नेताओं की उपेक्षा की गई है. जिला प्रशासन द्वारा राज्योत्सव 2022 के आमंत्रण पत्र में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी, पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता गिरवर जंघेल व मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (डोंगरगढ़ विधानसभा) के प्रतिनिधियों को उपेक्षित किया गया है,

पूर्व में भी जिला प्रशासन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा शासन के विविध आयोजनों में लगातार उक्त प्रतिनिधियों की उपेक्षा की गई है जो कि भेदभाव पूर्ण बर्ताव की श्रेणी में आता है एवं जिला प्रशासन के उक्त उपेक्षापूर्ण व्यवहार से क्षेत्र के कांग्रेसजनों में हताशा व निराशा का वातावरण निर्मित हो रहा है जो कि अत्यंत खेदपूर्ण व दुर्भाग्यजनक है. मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जिला प्रशासन द्वारा दोबारा आमंत्रण कार्ड जारी किया गया है जिसमें जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू व वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल का नाम शामिल किया गया है लेकिन पूर्व विधायक गिरवर जंघेल का नाम इसमें भी शामिल नहीं किया गया है जिससे उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है.

जिला व जनपद के सदस्यों की भी उपेक्षा

जिले के पहले राज्योत्सव को लेकर आमंत्रण पत्र में स्थान नहीं मिलने से जिला पंचायत व जनपद पंचायत के सदस्यों में भी गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. बता दे कि जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ ही खैरागढ़ व छुईखदान जनपद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को इस बार आमंत्रण पत्र में तरजीह दी गई है, जिला उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का नाम नहीं होने से भाजपा खेमे में गहरी नाराजगी देखने को मिली थी और उनके समर्थकों ने जमकर विरोध किया था

जिसके बाद जिला प्रशासन ने राज्योत्सव के आमंत्रण पत्र में इस बार विक्रांत सिंह को अतिथि बनाया है लेकिन दूसरी ओर नवीन जिला खैरागढ़ के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य व सभापति को जिला प्रशासन ने इस बार भी कोई तवज्जो नहीं दी है. बता दे कि खैरागढ़ जिले में कुल 6 जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं जिनमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के साथ विप्लव साहू व घम्मन साहू जिला पंचायत के महत्वपूर्ण विभागों के सभापति हैं वहीं तीन महिला सदस्य जिनमें श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकार, श्रीमती निर्मला विजय वर्मा व श्रीमती ममता राजेश पाल को जिला प्रशासन ने राज्योत्सव से दूर रखा है जिसे लेकर भी गहरा विरोध व नाराजगी देखने को मिल रही है.

आमंत्रण में जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल का भी ख्याल नहीं रखा

दूसरी ओर राज्योत्सव के आयोजन को लेकर आमंत्रण पत्र तैयार करने वाले जिला प्रशासन ने अतिथियों की वरिष्ठता व प्रोटोकॉल का भी ख्याल नहीं रखा है. बता दे कि खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा को मुख्य अतिथि बनाया गया है लेकिन प्रोटोकॉल में सांसद संतोष पांडेय व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त छग शासन के अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल पद में बड़े हैं लेकिन इन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में अतिथि बनाया गया है जिसे लेकर भी जिला प्रशासन की खूब फजीहत हो रही है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page