Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

संत रामपाल की अन्नपूर्णा मुहिम से अवेली गांव का परिवार हुआ खुशहाल

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। गरीबी और विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों के लिए संत रामपाल महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम जीवनरेखा बन रही है। जिले में लगातार संत रामपाल के भक्त पीड़ित एवं जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में खैरागढ़ ब्लॉक के अवेली गांव निवासी रिखी राम पिता चमरूराम पटेल का परिवार लंबे समय से कठिन हालात में गुजर-बसर कर रहा था। मुखिया रिखी राम लकवे से पीड़ित होकर एक हाथ और पैर से अशक्त हैं। घर की जिम्मेदारी उनकी वृद्ध मां ने संभाली वहीं बेटी को बारहवीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी। बेटा संघर्षों के बीच अपनी शिक्षा जारी रखे हुए है। खेती के लिए जमीन नहीं और रहने के लिए जर्जर छत वाला कच्चा मकान ही उनके पास था। बिजली बिल बकाया होने से घर अंधेरे में डूबा रहता था। इन्हीं हालात में संत रामपाल के मार्गदर्शन से संचालित अन्नपूर्णा मुहिम ने परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाई।

उन्हें एक महीने का राशन, दैनिक उपयोगी सामान व प्रत्येक सदस्य के लिए कपड़े, बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस, जूते-चप्पल, कॉपी-कंपास बॉक्स, जर्जर छत पर डालने के लिए तिरपाल, तीन चारपाई, गद्दे, बेडशीट और मच्छरदानी प्रदान की है। इस मदद के बाद रिखी राम पटेल भावुक होकर बोले आज की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता लेकिन संत रामपाल ने हमें अपना लिया। वे हमारे लिए भगवान के समान हैं। पूर्व सरपंच खोमलाल साहू ने कहा कि उन्होंने कई संत-महात्मा देखे जो लोगों से चंदा मांगते हैं लेकिन संत रामपाल ऐसे संत हैं जो बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदों की सहायता करते हैं। संत रामपाल द्वारा प्रेरित अन्नपूर्णा मुहिम समाज में इंसानियत और भाईचारे का संदेश दे रही है। यह अभियान दहेजमुक्त विवाह, रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, देहदान और नशामुक्ति जैसी समाज सुधार पहलों की ही एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page