संगठन सृजन अभियान के तहत आज छुईखदान में कांग्रेस की अहम बैठक

विधायक संदीप साहू और यशोदा वर्मा ने किया स्थल निरीक्षण
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी छुईखदान। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बैठक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बैठक स्थल का आज एआईसीसी पर्यवेक्षक एवं कसडोल विधायक संदीप साहू तथा खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नेताओं ने आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए अभियान के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान का मूल उद्देश्य कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाना है ताकि हर कार्यकर्ता की राय को सम्मानपूर्वक सुना जा सके। विधायक संदीप साहू ने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान लोकतांत्रिक परंपराओं को और मजबूत करेगा वहीं विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष का चयन अब आम कार्यकर्ताओं की राय और सहभागिता से किया जाएगा जिससे संगठन में नई ऊर्जा और दिशा का संचार होगा। नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूती प्रदान करेगी तथा कार्यकर्ताओं में उत्साह और एकजुटता की भावना को प्रबल करेगी।