शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लोक शिक्षण संचालक और संयुक्त संचालक दुर्ग से मिला टीचर्स एसोसिएशन

हिन्दी विषय मे शिक्षक पद पर पदोन्नति, पदस्थापना संशोधन मामले में वेतन भुगतान, पीटीआई के पदोन्नति शीघ्र करने की रखी मांग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का दुर्ग संभाग का संभागीय प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता के नेतृत्व में लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा तथा शिक्षा संभाग दुर्ग के संयुक्त संचालक गिरधर कुमार मरकाम से मुलाकात की. संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा संभाग दुर्ग के संचालक गिरधर कुमार मरकाम से हिंदी विषय के सहायक शिक्षकों की पदोन्नति उपरांत शिक्षक पद पर पदस्थापना, व्यायाम शिक्षकों की पदोन्नति तथा सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नति पश्चात पदस्थापना में संशोधन निरस्त होने से पीड़ित शिक्षकों के चार माह का लंबित वेतन भुगतान अति शीघ्र करने की मांग संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखी गई. जिस पर संयुक्त संचालक महोदय के द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन मिलने तक उपरोक्त मांगो के संबंध में अपनी असमर्थता जताई जिससे संघ का प्रतिनिधिमंडल लोक शिक्षण संचालनालय की संचालक श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा से मुलाकात कर उपरोक्त सभी प्रकरणों में शिक्षा संभाग दुर्ग सहित अन्य संभागों को दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन अतिशीघ्र प्रेषित करने की मांग की साथ ही उपरोक्त प्रकरणों में शिक्षकों को हो रही समस्याओं एवं नुकसान से भी संचालक को अवगत कराया संचालक महोदया ने जल्द ही दुर्ग शिक्षा संभाग सहित सभी संभागों को इस विषय में दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन भेजने का भरोसा दिलाया है. संचालक और संयुक्त संचालक से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, दुर्ग जिला उपाध्यक्ष कमल वैष्णव, रूपेश कुमार देवांगन, कमल साहू, रेखलाल साहू, लाला राम धुर्वे, नारद साहू, , राजेश साहू आदि शामिल रहे.