Advertisement
Uncategorized

विधायक की अगुवाई में 25 युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कांग्रेस सरकार की योजनाओं व विधायक यशोदा वर्मा की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर गंडई के नादिया ग्राम में 25 युवाओं ने कांग्रेस नेता मन्नू चन्देल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में प्रवेश लिया है. विधायक यशोदा वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल, जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार व लाल टारकेश्वर शाह खुसरो के समक्ष सभी नवप्रवेशी युवाओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी आस्था जताते हुये कांग्रेस की रीति-नीति पर चलकर पार्टी की विचारधारा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का बीड़ा भी उठाया है.

यह भी ख़बर पढ़े……नये जिले केसीजी के शुभारंभ के लिये विधायक यशोदा ने दिया मुख्यमंत्री को न्यौता

कांग्रेस प्रवेश करने वालों में परेटत रजक, बद्री भट्ट, परमेश्वर पटेल, देवचर यादव, शिवदयाल यादव, रामा पटेल, भुलेश्वर पटेल, घनश्याम पटेल, सुदर्शन रजक, प्रकाश पटेल, करहुल रजक, अजय रजक, सियाराम पटेल, मोतीलाल रजक, राधेश्याम रजक, सीताराम रजक, जयराम भट्ट, रोहित भट्ट, सत्तू विश्वकर्मा, दशरथ पटेल, जयराम पटेल, राजू रजक, दुर्गा पटेल, शत्रुहन पटेल, रामअवतार यादव व भूपेंद्र निर्मलकर शामिल है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page