Advertisement
KCG

विद्युत कटौती से परेशान है जालबांधा क्षेत्र के उपभोक्ता

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मौसम परिवर्तन व प्री-मानसून के कारण जालबांधा क्षेत्र में विद्युत कटौती की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान हैं। जानकारी अनुसार जालबांधा क्षेत्र के लिए ग्राम पेटी में स्थापित विद्युत वितरण कंपनी के सब स्टेशन में बीते पखवाड़े भर से प्रतिदिन 4 से 5 घंटे विद्युत कटौती की जा रही है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण उपभोक्ताओं ने कई बार विद्युत विभाग के लाइनमैन व वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है बावजूद इसके अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। दिन में विद्युत कटौती के कारण गर्मी व उमस से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है वहीं रात में विद्युत कटौती के कारण ग्रामीण अंधेरे मेें रहने को विवश हो गये हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत कटौती के कारण रात के अंधेरे में जहरीले जीव-जंतुओं का डर बना हुआ है। बारिश की वजह से जहरीले सांप, बिच्छु सहित अन्य खतरनाक कीड़े-मकौड़े क्षेत्र में विचरण करते हैं। ऐसे में कोई जनहानि भी हो सकती है। विद्युत कटौती की समस्या के कारण ग्रामीणों को बार-बार बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर काटना पड़ रहा है वहीं समस्या के निराकरण को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी और लाइनमैन कॉल भी रिसीव नहीं करते हैं जिसके कारण ग्रामीणों में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है और समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र के ग्रामीण उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दे रहें हैं।
गुस्साये ग्रामीण देर रात पहुंचे सब स्टेशन
विद्युत कटौती की समस्या से परेशान ग्रामीण मंगलवार की दरमियानी रात ग्राम पेटी स्थित विद्युत कंपनी के सब स्टेशन पहुंचे और अपना विरोध दर्ज किया। मंगलवार की रात विद्युत कटौती से तंग आकर रात्रि तकरीबन 11 बजे लगभग 50 की संख्या में ग्रामीण सब स्टेशन पहुंचे और बार-बार विद्युत कटौती को लेकर अपना विरोध दर्ज किया जिसके बाद सब स्टेशन में मौजूद ऑपरेटर ने विद्युत लाइन शुरू की। इस घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि कब तक हम विद्युत विभाग के कार्यालय के चक्कर काटते रहेंगे अगर ऐसे ही समस्या बनी रही तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page