Advertisement
KCG

लाखों की लागत से निर्मित वाटर एटीएम बन कर रह गया शो-पीस

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला मुख्यालय स्थित ईतवारी बाजार और सरकारी अस्पाताल में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने 5 साल पहले वॉटर एटीएम लगाया गया था लेकिन इस वाटर एटीएम से अब तक लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है. एक प्रकार से बगैर उपयोग के ही यह वाटर एटीएम कबाड़ में तब्दील हो रहा है. गौरतलब है कि खैरागढ जिला मुख्यालय के ईतवारी बाजार और सरकारी अस्पाताल में लगा वाटर एटीएम से पानी नहीं आ रहा है जबकि यह वाटर एटीएम लगे करीब 5 साल से अधिक होने जा रहा है. उसके बाद भी इस वाटर एटीएम की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ना तो नगर पालिका खैरागढ़ के द्वारा कोई पहल की जा रही है. वाटर एटीएम के लिए ना तो कोई कर्मचारी नियुक्त है ना ही इसमें पानी भरने की कोई व्यवस्था. सालों से बगैर उपयोग किया वाटर एटीएम अब धीरे-धीरे जर्जर होने की कगार पर है. लाखों खर्च कर बनाया गया वाटर एटीएम अब शोपीस बन गए हैं.

नगर पालिका की निगरानी में वाटर एटीएम का निर्माण कार्य पूरा हुआ और शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए व्यवस्था की गई. जब से वाटर एटीएम तैयार हुआ है, उसके बाद यह बगैर उपयोग के ही शोपीस बनता चला जा रहा है, लापरवाही के कारण इस वाटर एटीएम का उपयोग नहीं हो पा रहा है, इस वाटर एटीएम को सही तरह से संचालित होने से लोगों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकता था. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध लेने के लिए रुचि नहीं दिख रहे हैं.

आम लोगों को को शुद्ध पेयजल एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए ईतवारी बाजार और सरकारी अस्पाताल परिसर में वाटर एटीएम का निर्माण करवाया गया. इस एटीएम का शुभारंभ नगर पालिका के द्वारा किया गया था. शुभारंभ के बाद से सरकारी अस्पाताल के मरीजों और परिजनों को यहां से पानी पीना नसीब तक नहीं हुआ पड़ा पड़ा वाटर एटीएम अब धीरे-धीरे कबाड़ में तब्दील हो रहा है.

मैं दो माह पहले ही यहाँ पदस्थ हुआ हूँ, वाटर एटीएम के विषय में नस्ती देख के ही कुछ बता पाऊंगा.

प्रमोद शुक्ला, सीएमओ नगर पालिका खैरागढ़

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page