Advertisement
KCG

राष्ट्रपिता गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देने स्काउट गाइड ने किया सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन शास.कन्या उ.मा.वि.शाला खैरागढ़ में किया गया। आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट लालजी द्विवेदी ने स्वच्छता ही सेवा है के तहत कहा कि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते है। इससे रोगो के खतरे कम होते है और आप स्वस्थ रहेंगे। साफ सुथरा वातावरण में रहने से मानसिक शांति और सकारात्मक माहौल बनता है। स्वच्छता को अपनी दिनचर्या व्यवहार में लाये। स्वच्छ तन में स्वच्छ मन निवास करता है। देश में साफ-सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये भारत सरकार व्दारा चलाये जा रहे अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। सभी स्काउट गाइड शाला परिसर की साफ-सफाई में हाथ बटाया गया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी कन्हैया पटेल, जिला संगठन आयुक्त स्काउट धनुष सिन्हा, संस्था के प्राचार्य कुणाल टंडन, खैरागढ़ विकास खंड सचिव सुनील गुनी, पूर्णिमा नेताम, इंदिरा चंद्रवंशी, महदीप जंघेल, मानस साहू, शकुंतला ठाकुर, कौशल धुर्वे, नीलू सिंह, ललिता कोसरे, विशाल ठाकुर, चुरेंद्र, चंपालाल, वेदकुमारी साहू, जिले के स्काउटर, गाईड्स, शिक्षक-शिक्षिका व स्काउट-गाइड रोवर रेंजर उपस्थित थे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page