रामाटोला कॉलेज में वाणिज्य संकाय की पुनः स्थापना व राजनीति विज्ञान विषय की मांग को लेकर लोधी समाज ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला लोधी समाज राजनांदगांव एवं सर्किल लोधी समाज एलबी नगर के नेतृत्व में समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर रामाटोला राजनांदगांव स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी शासकीय महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की पुनः स्थापना एवं राजनीति विज्ञान विषय के लिए नवीन पद सृजन की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि यह महाविद्यालय डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र का एकमात्र उच्च शिक्षण संस्थान है। विषयों की सीमित उपलब्धता के कारण विद्यार्थियों को दूरस्थ महाविद्यालयों में जाना पड़ता है जिससे शिक्षा बाधित होती है। यह संस्थान महान स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के नाम पर संचालित है और लोधी समाज के पूर्व विधायक स्व.हीराम राम वर्मा के प्रयासों से स्थापित हुआ था। संस्था में विषयों की समुचित व्यवस्था आवश्यक है। पूर्व में संचालित वाणिज्य संकाय को पुनः प्रारंभ किया जाए तथा राजनीति विज्ञान विषय के लिये नवीन शिक्षक पद सृजन कर शिक्षण प्रारंभ किया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ग्रामीण महाविद्यालयों में न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति अनिवार्य की जाये। प्रतिनिधिमंडल ने निवेदन किया कि शिक्षा की समानता और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाए जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो सके। इस दौरान कृष्ण कुमार सिंगोर महामंत्री, विष्णु लोधी कोषाध्यक्ष, दशमत जंघेल अध्यक्ष महिला लोधी समाज छत्तीसगढ़, उत्तमचंद जंघेल अध्यक्ष जिला लोधी समाज राजनांदगांव, ईश्वरी वर्मा उपाध्यक्ष, जिला लोधी समाज, गुलाब वर्मा उपाध्यक्ष, जिला लोधी समाज सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।