KCG
राम नवमी पर की गई राम लला की मूर्ति स्थापना

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ब्लाॅक के बघमर्रा में राम नवमी पर तालाब किनारे रामलला की मूर्ति स्थापना की गई इस दौरान रामलला की मूर्ति को गाजे-बाजे के साथ ग्राम भ्रमण कराते हुए

तालाब किनारे लाया गया जहां पंडित द्वारा पूजा-पाठ कर मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस दौरान भक्त जनो को प्रसादी का वितरण किया गया। साथ ही नौ कन्या को भोज कराया गया। ग्रामीण द्वारा मंदिर में सेवा गीत गाया गया। इस दौरान ग्राम सरपंच पति अनुप वर्मा, पुरूषोत्तम वर्मा, पवन वर्मा, त्रिलोक वर्मा, सदाराम वर्मा, सहित ग्रामीण उपास्थित थे।
