लगातार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही भाजपा- दशमत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. भाजपा लगातार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. उक्त बातें खैरागढ़ कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है. श्रीमती जंघेल ने आगे कहा है कि भाजपा की इस हरकत से जनता इनको बड़ा सबक सिखायेगी. भाजपा की अति का अन्त 2024 लोकसभा चुनाव में होगा यह निश्चित है. भारतीय जनता पार्टी अपनी गिरती साख को बचाने हर क्षेत्र में अति करने के भरसक प्रयास में लगातार मशगूल है लेकिन अब भाजपा को यह आभास हो गया है कि आने वाले 2024 के लोकसभा आम चुनाव में वह पराजित होने वाली है जिसके कारण भाजपा अपने पास बचे एक विकल्प को इस्तेमाल करने में संकोच नहीं कर रही है. श्रीमती जंघेल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एक सोची समझी साजिश के तहत भाजपा परेशान कर रही है लेकिन हमारे जनप्रिय नेता राहुल गांधी निडर हैं. उनकी वापसी भावी प्रधानमंत्री के रूप में होना तय है.
कांग्रेस नेत्री दशमत जंघेल ने कहा कि वर्ष 1978 के दिसंबर माह में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रीमती इंदिरा गांधी को उस समय की सत्ताधारी जनता पार्टी द्वारा गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा गया था और उनकी सदस्यता भी रद्द करा दी गई थी, वर्तमान में यही स्थिति आज राहुल गांधी के समक्ष आ गई है. उस समय 10 दिन तक श्रीमती इंदिरा गांधी को जेल में रखे जाने से पूरा भारत उद्वेलित हो गया था और आज राहुल गांधी के समक्ष भी अपनी निडर दादी का अनुशरण करने का समय आ गया है. इंदिरा गांधी ने पूरे देश में घूमकर कड़ी मेहनत कर लाखों की भीड़ इकठ्ठी करते हुये अपना खुद का मजबूत जनाधार एवं सहानुभूति अर्जित किया था जिसके चलते जनता पार्टी की सरकार उस दौर में लगभग ढाई साल के भीतर ही गिर गई थी और इंदिरा गांधी भारी बहुमत से पुन: सत्ता में लौटी थी. वर्तमान में ठीक वही स्थिति राहुल गांधी के साथ भी निर्मित हो रही है क्योंकि भाजपा ने देश की आम जनता के प्रिय राहुल गांधी के साथ भी उसी तरह का अन्याय किया है जिस तरह जनता पार्टी ने इंदिरा गांधी के साथ किया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को सबक सिखायेगी और कांग्रेस पार्टी का प्रधानमंत्री बनायेगी.