Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

राजस्व कार्यों में कसावट लाने खैरागढ़ तहसील में 21 पटवारियों के प्रभार बदले

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार खैरागढ़ तहसील में राजस्व कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 21 पटवारियों के मूल और अतिरिक्त हल्का प्रभार में फेरबदल किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार यह प्रशासनिक परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इस बदलाव के तहत पटवारियों को उनके वर्तमान हल्के के साथ-साथ अतिरिक्त हल्कों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
जारी आदेश के अनुसार पटवारी प्रमोद चंदेल को हल्का 20 सिंगारपुर का मूल प्रभार व 18 विचारपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह लोकेश साहू को हल्का 34 विक्रमपुर (मूल) व 33 कोहकाबोड़ (अति. प्रभार), प्रशांत चंद्राकर को हल्का 11 टोलागांव मूल व 10 जुरलाकला (अति.प्रभार), कृष्ण कुमार को हल्का 2 देवरी मूल व 7 चंगुर्दा अति.प्रभार, शिरिष श्रीवास्तव को हल्का 6 ईटार मूल व 3 भरतपुर अति. प्रभार, प्रेम कुंजाम को हल्का 16 घोंघेडबरी मूल, छेदी लाल जांगडे को हल्का 32 पिपरिया मूल व 35 कटंगीकला अति. प्रभार, सविता रैकवार को हल्का 4 आमदनी मूल, अंशुमान लोधी को हल्का 23 बढ़ईटोला मूल व 24 देवारीभाठ अति. प्रभार, अमरचंद गायकवाड़ को हल्का 52 पांडुका मूल व 55 रेंगाकठेरा अति. प्रभार, अनिल वर्मा को हल्का 51- राहूद मूल, ज्वाला प्रसाद जंघेल को हल्का 39 कांचरी मूल व 40 दिलीपपुर अति. प्रभार, रवि जंघेल को हल्का 46 अतरिया मूल व 47 जोरातराई अति:प्रभार, दुर्योधन नायक को हल्का 13 मुढ़ीपार मूल व अचनाकपुर अति:प्रभार, सफिर अहमद खान को हल्का 30 खैरागढ़ मूल व 31 अमलीपारा अति. प्रभार, आकाश सिंह राजपूत को हल्का 36 अमलीडीहकला मूल व 54 सलौनी अति. प्रभार, नवीन बोरकर को हल्का 9 खम्हारडीह मूल व 22 घोठिया अति. प्रभार, भारती शर्मा को हल्का 56 जालबांधा मूल व 50 बघमर्रा अति.प्रभार, योगेश्वरी कोलियारे को हल्का 25 पेण्ड्रीकला मूल व 26 बल्देवपुर अति. प्रभार, मनीष साहू को हल्का 37 भूलाटोला मूल व 53 मंदराकुही अति. प्रभार, अमित कुमार गौतम को हल्का 19 ठेलकाडीह का मूल प्रभार का दायित्व सौंपा गया है। प्रशासन का मानना है कि इस फेरबदल से राजस्व संबंधी कार्यों में तेजी आएगी और आम जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। यह कदम तहसील में प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page