Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

युवाओं के भविष्य निर्माण और जुआ-सट्टा व शराबखोरी पर लगाम लगाने प्रभारी मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर समाधान करने प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन सहित सांसद संतोष पांडेय को ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेता व गोकुल नगर वार्ड के सक्रिय पार्षद अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव ने जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया है। जानकारी अनुसार शुक्रवार 23 अगस्त को खैरागढ़ प्रवास पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन और सांसद संतोष पांडेय को ज्ञापन सौंपकर श्री यादव ने जिले में व्याप्त समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये आग्रह किया है। श्री यादव ने बताया कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला निर्माण के पूर्व से ही क्षेत्र के शासकीय चिकित्सालयों में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव रहा है, जिले के सरकारी अस्पताल स्टाफ की कमी व संसाधनों के घोर अभाव से जूझ रहे हैं जिसके कारण उच्च चिकित्सा सुविधा के लिये जिलेवासियों को अन्यत्र जिले में महंगा इलाज कराना पड़ रहा है। उन्होंने जिले में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या एवं यातायात के दबाव को लेकर भी समाधान की आवश्यकता पर जोर देते हुये कहा है कि स्टेट हाईवे सहित जिला मुख्यालय की मुख्य रिहायसी सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ियों की आवाजाही ने नागरिकों को असुरक्षित कर रखा है। जिले में ट्रैफिक सुविधा के विस्तार की आवश्यकता है वहीं बाईपास मार्ग निर्माण की पूर्णता आवश्यक है। श्री यादव ने प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाते हुये मंत्री से शिकायत की है कि जिले के कुछ रसूखदार लोग सट्टे के व्यवसाय में लिप्त हैं और जिले में बेरोकटोक सट्टे का अवैध व्यवसाय जारी है वहीं अवैध शराब बिक्री का जिले में धड़ल्ले से व्यापार फलफूल रहा है जिसे रोकने वाला कोई नहीं है साथ ही जुआ और अन्य सामाजिक बुराईयां भी जिले में बढ़ रही है जिसके कारण यहां कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। जिले में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर समाधानपरक कदम उठाने का आग्रह करते हुये श्री यादव ने कहा है कि जिले का क्षेत्रफल काफी बड़ा तथा जनसंख्या भी सघन है जिसके कारण प्रति परिवार औसत शिक्षित बेरोजगारों की संख्या साल-दर-साल यहां बढ़ती जा रही है। जिले में लघु व एवं कुटिर उद्योग की कमी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुये श्री यादव ने बताया कि केसीजी में प्रचूर मात्रा में वन व खनिज संपदा है साथ ही कृषि क्षेत्र में भी यहां बलवती संभावनाएं है लेकिन औद्योगिक क्षेत्र के अभाव के कारण यहां बेरोजगारी लगातार पैर पसार रही है जिसके कारण शिक्षित बेरोजगारों को पलायन के लिये विवश होना पड़ रहा है। आवश्यक है कि जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिये यथोचित लघु एवं अन्य कुटिर उद्योग स्थापित किया जाये। इसके साथ ही श्री यादव ने पूर्व सांसद व विधायक राजा स्व.देवव्रत सिंह की शीघ्र प्रतिमा अनावरण की भी मांग की है और सवाल उठाया है कि लंबे समय से प्रतिमा निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद भी उनकी प्रतिमा का अनावरण नहीं किया जा रहा है जिसे शीघ्र सद्भावनापूर्वक अनावरित किया जाना चाहिये।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page