मुख्यमंत्री के खैरागढ़ दौरे पर कांग्रेस के मिशन संडे टीम ने मांगा मिलने का समय
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श् विष्णुदेव साय का कल पहली बार खैरागढ़ आगमन होने जा रहा है। इस दौरान वे जिले में करोड़ों की लागत के कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर शहर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी बीच कांग्रेस की मिशन संडे टीम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की इच्छा जताई है। टीम ने औपचारिक आवेदन पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से मिलने व उनका अभिनंदन करने का समय मांगा है। उनका कहना है कि वे कुछ महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दों पर मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं। टीम ने प्रोटोकॉल अधिकारियों से निवेदन किया है कि मुख्यमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम के बीच उनके लिए भी समय निर्धारित किया जाए ताकि वे सम्मान पूर्वक मुख्यमंत्री का स्वागत कर सकें।
शहर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह चरम पर है और अब निगाहें इस बात पर हैं कि क्या मिशन संडे टीम को यह अवसर मिलेगा।