मुंबई में बेस्ट डेंटल सर्जन एवं कॉस्मेटोलॉजिस्ट के पुरस्कार से डॉ.चेष्टा हुई सम्मानित

पार्श्व गायक पद्मभूषण उदित नारायण ने समारोहपूर्वक किया सम्मानित
खैरागढ़ जिले के नर्मदा की रहने वाली है डॉ.चेष्टा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मुंबई में आयोजित मुंबई ग्लोबल अवार्ड कार्यक्रम में पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित लोकप्रिय गायक उदित नारायण ने बेस्ट डेंटल सर्जन एवं कॉस्मेटोलॉजिस्ट ट्राइकोलॉजिस्ट ऑफ ऑफ छत्तीसगढ़ के पुरस्कार से डॉ.चेष्टा साहू मिर्जा को को सम्मानित किया है. डॉ.चेष्टा नर्मदा खैरागढ़ जिला निवासी असलम मिर्जा की पुत्रवधू वा अख्तर मिर्जा (सीजी पुलिस) की पत्नी है. सम्मान से जिला सहित प्रदेश गौरांवित हुआ है. चिकित्सकीय क्षेत्र में सेवा के लिए समान प्राप्ति के दौरान समारोह के आयोजन देश के जाने-माने समाजसेवी राजकुमार तिवारी व उदित नारायण ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी. इस दौरान डॉ.चेष्टा ने कहा कि अच्छा एवं सर्वश्रेष्ठ इलाज सभी व्यक्ति की पहुंच में होना चाहिए और उनका प्रयास रहता है कि वह मरीजों को अपने अनुभव से बेहतर सेवा दे सके। अपने कार्यकाल के दौरान डॉ.चेष्टा एक वर्ष झांसी (म.प्र.) में सेवा दे चुकी है तथा पिछले 2 वर्षों से ओम डेंटल केयर राजनांदगांव में अपनी सेवा दे रही हैं. समान प्राप्ति के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में भी निस्वार्थ भाव से वह जन सेवा में कार्य करती रहेंगी.