कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार की कलेक्टर से की शिकायत

कांग्रेसियों ने की दोषियों पर जल्द कार्यवाही करने की मांग
खैरागढ़. विधायक यशोदा वर्मा के निर्देश व विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रत्येक रविवार को मिशन संडे के तहत नगर के अलग-अलग वार्डों में जाकर नगर पालिका के भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा है। इसी के तहत कांग्रेसियों ने 29 नवंबर 2024 को नगर के वार्ड नं 13 धनेली में 80 लाख की लागत से बन रहे खेल मैदान और अमलीपारा, लालपुर, मोंगरा में तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण कर वहां हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया था जिस पर अब तक नगर पालिका द्वारा कोई कार्यवाही न होने के बाद विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से की है। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया कि कलेक्टर ने उन्हें दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। अगर इसके बाद भी दोषी अधिकारियों व संबंधित ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।