माईलस्टोन पब्लिक स्कूल का सीबीएसई परिणाम रहा उत्कृष्ट
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. माईलस्टोन पब्लिक स्कूल का सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परिणाम उत्कृष्ट रहा. सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के 2021-22 सत्र में शत प्रतिशत परिणामों के साथ फिर से माईलस्टोन के इतिहास में विद्यार्थियों ने स्कूल के वर्चस्व को कायम रखा. माईलस्टोन पब्लिक स्कूल सदैव से अपने अकादमिक परिणामों को लेकर सुर्खियों में रहा है और दो साल के कोरोना काल के बीच कभी ऑनलाईन कभी ऑफलाईन के हालातों के बीच इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय मानकों के साथ अपने स्कूल का नाम गौरवांवित किया है. बता दे कि सीनियर सेकेन्ड्री के लिए यह पहला समूह था जिसमें विद्यालय के छात्रों ने न केवल अपनी बल्कि अपने स्कूल तथा परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ा कर सभी को आदर दिया है. विद्यालय के 10वीं के छात्र सौम्य झा पिता भूषणमणि निवासी ग्राम गंडई एवं 12 वीं के छात्र आयूष सिंह राणा पिता दलजीत सिंह राणा निवासी सोनभट्टा ने क्रमश: 90.2 प्रतिशत व 82.2 प्रतिशत अंक पाकर परिवार के साथ विद्यालय का मान बढ़ाया है. इसके साथ ही कई छात्रों ने 87 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये हैं.
अलग-अलग विषयों में 95 प्रतिशत तक के अंक लाकर विद्यार्थियों ने कामयाबी का लक्ष्य प्राप्त किया. लगभग 22 विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त किये. प्रधानाचार्य डॉ.केएल सिखवाल ने छात्रों और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि आज का विद्यार्थी अतीत के विद्यार्थियों की तुलना में कहीं उज्जवल व सशक्त है. शिक्षकों द्वारा नई तकनीक को सीखकर विद्यार्थियों के समतुल्य मेहनत कर उपलब्ध कराये गये अकादमिक संसाधनों और उनके प्रयासों के लिए शिक्षकों को धन्यवाद दिया. स्कूल के प्रबंधक नरेंद्र जैन व अभय जैन ने कहा कि हर बच्चे को पढऩे का अधिकार है और हर बच्चा पढ़ सकता है. स्कूल समाज का एक अभिन्न अंग है जो इस लक्ष्य को प्राप्त करने का एक साधन है. उन्होंने कहा कि माईलस्टोन पब्लिक स्कूल में शिक्षा के इस प्रकार के लक्ष्य को सदा प्रोत्साहित करता है और प्रत्येक बच्चे के व्यक्तित्व को बढ़ाने और निहित गुणों को लाने का प्रयास करता है वहीं विकांत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देेते हुये कहा कि छात्रों के जीवन में उनको आगे की पढ़ाई और जीवन में सही मार्ग चुनने में स्कूल की अहम भूमिका होती है.
माईलस्टोन पब्लिक स्कूल में अकादमिक अहमियत के साथ कैरयिर परामर्श जैसी असंख्य गतिविधियों और सहशैक्षिक विकास का मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है. प्रबंधक दीपक जैन, मनीष पारख तथा प्रमोद सालेचा ने छात्रों को बधाई दी और कहा कि बच् चें यदि स्कूल में मन लगा कर पढ़ाई करें तो उन्हें कहीं और से सहायता मिले न मिले शिक्षक स्वयं अतिरिक्त समय निकालकर भी विद्यार्थियों की सहायता करते हैं. खैरागढ़ व आसपास के ग्रामों के अभिवावकों को स्कूल पर अपना विश्वास रखने और उनके सहयोग की शाला के प्रधनाचार्य ने पूरे माईलस्टोन की ओर से धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि आने वाले सत्रों में न केवल सेकेंड्री अपितु सीनियर सेकेन्ड्री कक्षाओं का भी परिणाम उच् च कोटि का रहेगा.