शैडो विधायक विक्रांत सिंह ने सुनी आमजनों की समस्याएं

बीमा की राशि मिलने पर किसानों ने सीएम का जताया आभार
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शैडो विधायक विक्रांत सिंह ने खैरागढ़ स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आमजनों के समस्याओं को सुनने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित रहे जिसमें क्षेत्रवासियों ने पहुँचकर अपनी समस्याओं से श्री सिंह को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत धनगांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को बताते हुए कहा कि धनगांव के आमनेर नदी में कई वर्षों से पुल निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ग्रामीणों ने श्री सिंह को ज्ञापन सौंपकर आमनेर नदी में पुल निर्माण की मांग रखी इसी प्रकार केसीजी जिला सिन्हा समाज अध्यक्ष दीनदयाल सिन्हा के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों ने अपने समाज के विकास के लिए चर्चा किये साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सम्बंध में ग्रामीणों ने श्री सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया इसी प्रकार कई किसानों ने जिले में बीमा की राशि मिलने पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का आभार जताया व इसी प्रकार कई ग्रामों में विद्युत पोल टूट जाने की शिकायतें श्री सिंह को मिली जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिया। इसी क्रम में कई महिलाओं ने राज्य सरकार द्वारा हर महीने महतारी वन्दन योजना के तहत सीधे खाते में आ रही 1 हजार रुपये की राशि पर राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हर महीने महिलाओं को उनके खाते में राशि भेजकर भाजपा सरकार ने बहुत ही बढ़िया काम किया है जिससे महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल रही है। श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है व सभी वर्गों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इस दौरान जिला भाजपा महामंत्री रामाधार रजक, अनिल अग्रवाल, आलोक श्रीवास, राकेश ठाकुर, आयश सिंह, कोमल वर्मा, अनूप वर्मा, केशव चन्देल, नेमसिंग वर्मा सहित भाजपाई उपस्थित रहें।