Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों का हुआ उपचार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जीव मात्र की सेवा ही सच्ची भक्ति है इसी भावना को साकार करते हुए भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के अवसर पर सकल जैन श्रीसंघ के तत्वाधान में निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और विभिन्न आवश्यक जांच करवाया। 11 दिवसीय महोत्सव के प्रारंभ में आयोजित इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ बाफना भवन गोल बाजार में किया गया जहां लगभग 200 से अधिक लोगों ने शिविर में लाभ प्राप्त किया। शिविर में रक्त जांच, कै सर जांच, गठिया (आर्थराइटिस) जांच समेत अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 3 अप्रैल को आयोजित होने वाले निःशुल्क परामर्श शिविर में अनुभवी चिकित्सक रक्त जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर मरीजों को उचित परामर्श प्रदान करेंगे। व डायग्नोस्टिक इंटरनेशनल मुंबई के सहयोग से 69 प्रकार की ब्लड जांच न्यूनतम दाम में उपलब्ध कराई गई।

थायराइड प्रोफाइल (3 प्रकार) विटामिन बी 12 और विटामिन डी, किडनी प्रोफाइल (7 प्रकार) लीवर प्रोफाइल (12 प्रकार) डायबिटीज के लिए एचबी 1 सी जांच कोलेस्ट्रॉल प्रोफाइल (10 प्रकार) ब्लड शुगर जांच (2 प्रकार) कंप्लीट ब्लड काउंट (28 प्रकार) कार्डियक रिस्क प्रोफाइल (5 प्रकार) इसके अतिरिक्त कैंसर स्क्रीनिंग पैकेज पुरुषों व महिलाओं के लिए तथा आर्थराइटिस जांच पैकेज भी इसी तर्ज में उपलब्ध हुआ। सर्वोदय चिकित्सालय बाफना भवन भगवान महावीर चौक गोल बाजार खैरागढ़ में शिविर के दौरान शहर एवं जिले भर से बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में सकल जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष नरेंद्र बोथरा, उपाध्यक्ष गुलाब छाजेड़, अजय जैन, नवीन जैन, नितिन जैन, महेंद्र जैन, संजय बराडिया, अभय गिडिया, वैभव लुनिया, विजय जैन, किशन सिंगी समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों का विशेष योगदान रहा। जनसेवा को समर्पित इस शिविर से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश प्रसारित हुआ जिससे आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों की प्रेरणा मिलेगी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page