महाराष्ट्र से घर लौट रहे पिता-पुत्र की सडक़ हादसे में मौत

अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र को मारी ठोकर
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. महाराष्ट्र से वापस अपने गांव लौट रहे पिता-पुत्र की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी अनुसार प्रकाशपुर निवासी महेश पिता गयालाल लहरे उम्र 40 वर्ष तथा उसका पुत्र सुनील लहरे उम्र 18 वर्ष कमाने-खाने के लिये महाराष्ट्र के नागपुर नगर गया हुआ था. बुधवार 29 जून को महेश अपने पुत्र के साथ खेती-किसानी का कार्य करने तथा अपने छोटे बेटे की पढ़ाई से संबंधित दस्तावेज बनवाने वापस अपने गांव लौट रहे थे. गांव पहुंचने के कुछ दूर पहले ही सिरदार खपरी के पास मध्यपरात्रि तकरीबन 2 बजे किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये पिता-पुत्र को जोरदार ठोकर मार दी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई.
दुर्घटना पश्चात राहगीरों के द्वारा 112 को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस टीम ने पिता-पुत्र के शव को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया. दूसरे दिन सुबह चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच-विवेचना में लिया है. बता दे कि प्रकाशपुर पहुंचने में महेश तथा उसके पुत्र को तकरीबन 4 से 5 किमी का फासला तय करना रह गया था लेकिन गांव पहुंचते-पहुंचते में ही पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. पिता-पुत्र के एक साथ मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं एक साथ दो मौत होने से गांव में मातम का माहौल है.