KCG
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष

सत्यमेव न्यूज पर साभार…
है बेटों से ज्यादा,
ना बेटों से कम,
बेटियां हैं हम।
विगत के पूर्वाग्रह से मुक्त,
निर्भीक, स्वतंत्र, उन्मुक्त हैं हम,
बेटियां हैं हम ।
विश्व मंच पर प्रतिष्ठित,
राष्ट्र का अभियान हम,
है गरल पीने की क्षमता,
है सुवासित जैसे ममता,
समता का अधिकार हम,
बेटियां हैं हम।
भोर की पहली किरण हम,
सांझ का दीप राग हम,
हम हैं जीवन की मधुरता,
अपने पिता का मन है हम,
बेटियां हैं हम।
ओस की सी तरलता,
अग्नि का भंडार हम,
है बेटों से ज्यादा,
ना बेटों से कम,
बेटियां हैं हम।
ढल गया अंधेरा,
मिटा तम,
अब निर्भय हो बढ़ चले कदम,
है साहस का पर्याय, बेटियां हैं हम।।
श्रीमती आभा तिवारी,
डिप्टी कलेक्टर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई