Advertisement
पॉलिटिक्स

भाजायुमो प्रदेश अध्यक्ष ने ली बैठक, लोस चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ को किया चार्ज

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा प्रकोष्ठ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना शुरू कर दिया है इसी कउ़ी मे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत की मौजूदगी मे लोकसभा चुनाव में लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय की जीत सुनिश्चित करने रणनीति बनाई गई. जिलाध्यक्ष आयश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि जिले से संतोष पांडे को भारी मतों से विजयी बनाएंगे और पूर्व सीमए भूपेश बघेल को राजनांदगांव से भगाएंगे. प्रदेश मंत्री पीयूषसिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए कहा कि अपने अपने जिला पंचायत व जनपद क्षेत्र के हर गांव में वॉल राइटिंग करना है, प्रत्येक मकान दुकान, चौक चौराहों पर भाजपा का झंडा लगाना है और मेरा बूथ सबसे मजबूत स्लोगन का पालन करते हुए बूथ को मजबूत करने मेहनत करनी है. लोकसभा के बहाने करे अपने लिए भी तैयारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कार्यकर्ताओं को कहा कि आप सब खुद को संतोष पांडेय मानकर अपने अपने क्षेत्र में काम करें इससे आगे चलकर फायदा हो सकता है. आपमे से ही कई साथी आगे सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगे उसकी भी तैयारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अपने जिले के हर गांव, गली, मोहल्ले व चौक चौराहों पर युवा चौपाल का आयोजन करना है जहां भाजपा सरकार की उपलब्धि व युवाओं के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करना है. इस दौरान जिला अध्यक्ष कवर्धा मनीराम साहू, केसीजी जिला अध्यक्ष आयश सिंह बोनी सहित युवा मोर्चा से शौर्यादित्य सिंह, रवि भवनानी, प्रेम सागर गुप्ता, मिनेश जंघेल, मनजीत सिंह, पीयूष पटेल, ऋषभ सिंह, दिवाकर सोनी, हर्षित सिंह सिद्धार्थ मिश्रा, राकेश वर्मा, सौरभ जंघेल, शैलेश जैन, विक्रांत चंद्राकर, कमलेश साहू, नवीन चंद्राकर, किशन सिलोटिया, विक्की कुर्रे, दुर्वेश वर्मा, मुकेश वर्मा, अनिमेष महोबिया, अनुज साहू, साकेत श्रीवास्तव, अजेन दशरिया, अनीश सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page