बेबस गौमाता पर दौड़ी बेकाबू बस, एक गौवंश की तड़पकर मौके पर ही मौत

घटना के बाद नागरिकों ने जताया आक्रोश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़।लांजी अंतर-राज्यीय मार्ग में दाऊचौरा स्थित फॉरेस्ट बेरियर मिनी माता चौक बुधवार की देर शाम एक हृदय विदारक हादसे का साक्षी बना। शाम करीब 8 बजे खबर मिली कि बेखौफ रफ्तार से दौड़ रही शिव साईं कृपा बस (क्रमांक CG07CX4706) ने सड़क पर शांति से विचर रही दो गौ-माताओं को बेरहमी से रौंद डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक गाय ने थोड़ी ही देर में मौके पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर कराहती रही।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय बस खाली थी और चालक नशे में धुत होकर लापरवाही से वाहन चला रहा था। उसके बेकाबू पहियों के नीचे मासूम प्राणियों का जीवन चूर-चूर हो गया। इस दर्दनाक दृश्य को देखकर आसपास मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई और पूरा माहौल शोकाकुल हो उठा। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि गौवंश हमारे लिए केवल पशु नहीं बल्कि माँ के समान पूज्यनीय हैं। सड़क पर तड़पती गाय की कराह सुनकर लोगों का दिल दहल उठा। बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर इकट्ठा हुई और प्रशासन की लापरवाही पर गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं मगर जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीणों ने आरोपी चालक के खिलाफ कठोर से कठोर दंड की मांग करते हुए कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाना केवल कानून का उल्लंघन नहीं बल्कि निर्दोष प्राणियों और राहगीरों की जान से खिलवाड़ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषी पर तुरंत कड़ी कार्रवाई नहीं हुई और ऐसे ही हादसे होते रहे तो आंदोलन करने पर विवश होंगे। यह लोमहर्षक हादसा न केवल एक गौमाता की मौत का दुःख छोड़ गया बल्कि प्रशासन की लापरवाही और लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर भी शासन और प्रशासन को बाध्य करता है।