बीरनपुर प्रकरण में सीबीआई चार्जशीट ने खोला सच: यशोदा वर्मा

भाजपा ने साधारण विवाद को सांप्रदायिक रंग देकर लिया राजनीतिक लाभ
सीबीआई की रिपोर्ट में उजागर हुई सच्चाई
निर्दोषों पर लगाए गए थे झूठे आरोप
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि बीरनपुर प्रकरण को लेकर सीबीआई द्वारा विशेष अदालत में प्रस्तुत चार्जशीट ने पूरे मामले की सच्चाई को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई की रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि यह घटना बच्चों के बीच हुए एक सामान्य विवाद से प्रारंभ होकर दो परिवारों के आपसी टकराव का परिणाम थी किंतु भाजपा ने इसे सुनियोजित रूप से सांप्रदायिक और जातीय रंग देकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया। विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि सीबीआई जांच में यह तथ्य सामने आया है कि इस प्रकरण में किसी भी प्रकार का राजनीतिक षड्यंत्र शामिल नहीं था। भाजपा ने इस घटना को चुनावी मुद्दा बनाकर समाज में वैमनस्य फैलाने का कार्य किया। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान उप मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा बीरनपुर पहुंचकर दिए गए भड़काऊ भाषणों ने स्थिति को और अधिक संवेदनशील बना दिया था। विधायक ने कहा कि सीबीआई की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि जिन व्यक्तियों पर आरोप लगाए गए थे वे निर्दोष पाए गए। यह रिपोर्ट इस बात का प्रमाण है कि भाजपा ने झूठ, भ्रम और नफरत की राजनीति के माध्यम से समाज को बांटने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव न्याय, शांति और सामाजिक सद्भाव का मार्ग अपनाया है और आगे भी सच्चाई के साथ खड़ी रहेगी।