बारिश के कारण थमा गरबा का उत्सव, आज का कार्यक्रम रद्द

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़ में आयोजित होने वाला बहुप्रतीक्षित रास गरबा महोत्सव 2025 का पहला दिन मौसम की मार झेल गया। लगातार हो रही बारिश के कारण राजा फतेह सिंह मैदान में होने वाला आज का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने बताया कि प्रतिभागियों और दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना जारी करते हुए कहा कि महोत्सव की नई तिथि और आगे की रूपरेखा जल्द घोषित की जाएगी। बारिश से कार्यक्रम भले स्थगित हुआ हो लेकिन गरबा प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ है। लोगों का मानना है कि जैसे ही मौसम साफ होगा, मैदान फिर से डांडिया और तालियों की गूंज से सराबोर होगा। आयोजकों ने दर्शकों से धैर्य और सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया है कि रास गरबा महोत्सव को और भी भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।