
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। जिला केसीजी अंतर्गत बाजार अतरिया के समीप ग्राम मदनपुर में 3 जनवरी से त्रि-दिवसीय सद्गुरु कबीर साहेब सत्संग समारोह का शुभारंभ हो गया है जो 5 जनवरी 2026 तक चलेगा। यह आयोजन सद्गुरु कबीर साहेब पंथ श्रीहुजूर प्रकाश मुनी नाम साहेब एवं पंथ श्रीउदित मुनी नाम साहेब की कृपा से संपन्न हो रहा है।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सत्संग प्रवचन संत श्रीप्रकाश दास साहेब (कोसमंदा–इंदौरी कबीर धाम) द्वारा दिए जा रहे हैं। सत्संग के माध्यम से समाज में सत्य, प्रेम, अहिंसा, मानवता एवं सद्भावना का संदेश दिया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन सुबह 8 बजे गुरु महिमापाठ, सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक तथा दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक सत्संग प्रवचन आयोजित किए जा रहे हैं। समापन दिवस 5 जनवरी को शाम 5 बजे सात्विक यज्ञ, चौका एवं आरती का आयोजन होगा। इस आयोजन का संचालन सभी ग्रामवासियों, अमिन माता सत्संग भजन मंडली एवं जन जागृति मानस मंडली, मदनपुर द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों ने धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सत्संग का लाभ लेने की अपील की है।
