बख्शी स्कूल में निःशुल्क सायकल वितरण कर छात्र संघ को दिलाई गई शपथ


सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में निःशुल्क सायकल वितरण कर छात्र संघ को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर उपस्थित थीं वहीं अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नपा उपाध्यक्ष रज्जाक खान, विनय देवांगन, अजय जैन, रूपेन्द्र रजक, श्रीमती रेखा गुप्ता, सुश्री मोनिका रजक, श्रीमती देवनी कोठले, श्रीमती पुष्पा सिंदूर, श्रीमती त्रिवेणी देवांगन, दिलीप राजपूत, सुमीत टांडिया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी व प्रवक्ता अनिल अग्रवाल सहित भाजपा जिला कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित थे।

सर्वप्रथम छात्र संघ प्रभारी अनुराग सिंह ने शाला प्रतिवेदन का वाचन किया जिसमें स्कूल में सायकल स्टैंड के लिये मांग रखी जिस पर सहमति जाहिर करते हुये अतिथियों ने सायकल स्टैंड के लिये तीन लाख की राशि देने की घोषण की। इस दौरान भागवत शरण सिंह ने छात्रों को प्रकृति से जुड़ने प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती किरण सिंह एवं आभार प्रदर्शन सुनील गुनी ने किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की 38 छात्राओं को अतिथियों द्वारा निःशुल्क सायकल वितरण किया गया वहीं छात्र संघ अध्यक्ष मंयक रजक सहित सभी प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि श्रीमती गिरजा चंद्राकर ने शपथ दिलाई और छात्राओं को निःशुल्क सायकल के लिये बधाई व शुभकामनाएं दी।