प्रशासनिक कसावट लाने जिले के तहसीलदार और नायाब तहसीलदारों के बदले प्रभार

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जारी किया आदेश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा द्वारा जिले में प्रशासनिक कसावट लाने के लिये तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के पदस्थापना में परिवर्तन किया गया है। कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के 4 तहसीलदार और 2 नायब तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल किया गया है जहां गंडई तहसीलदार आशीष देवहारी को खैरागढ़ तहसीलदार बनाया गया है वहीं खैरागढ़ तहसीलदार मोक्षदा देवांगन को छुईखदान तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह छुईखदान तहसीलदार नेहा ध्रुव का प्रभार बदलते हुये उन्हें साल्हेवारा तहसीलदार बनाया गया है जबकि साल्हेवारा तहसीलदार प्रीतम सिंह चौहान को तहसीलदार गंडई का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा तहसीलदार खैरागढ़ आशीष देवहारी, तहसीलदार छुईखदान मोक्षदा देवांगन और तहसीलदार साल्हेवारा नेहा ध्रुव को सम्बंधित तहसीलों के नायाब तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है जबकि मोहन लाल झारिया को नायाब तहसीलदार गंडई और छुईखदान व गंडई तहसीलदार न्यायालय के नायाब तहसीलदार इंद्रराम चन्द्रवंशी को उपतहसील जालबांधा का नायाब तहसीलदार बनाया गया है।