प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर खैरागढ़ में सेवा पखवाड़े की हुई शुरुआत

खैरागढ़ में स्वच्छता और जनकल्याण कार्यक्रमों में उमड़ी भीड़
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। प्रधानमंत्री जन्म दिवस के अवसर पर खैरागढ़ में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत उत्साहपूर्ण रही। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती अवसर तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत शहर में अनेक कार्यक्रमों से हुई जिनमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

जिला मुख्यालय के प्रमुख स्थलों की की गई साफ सफाई
सुबह 8 बजे नगर पालिका परिषद खैरागढ़ द्वारा गरिमास्थली अंबेडकर चौक में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अंबेडकर चौक, नया बस स्टैंड और फतेह मैदान क्षेत्र में व्यापक एवं सामूहिक श्रमदान कर सफाई की गई।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, जिला पंचायत जिपं सभापति दिनेश वर्मा, नगर पालिका के सभापति अजय जैन, चंद्रशेखर यादव, सुमित टांडिया रूपेंद्र रजक, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलिमा महेश गोस्वामी, भाजपा नेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता वंदना टांडेकर, नीलिमा राजपूत, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, सीएमओ कोमल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और समाजसेवी शामिल रहे।

महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता के साथ हुआ फल वितरण
स्वच्छता कार्यक्रम के बाद सिविल अस्पताल खैरागढ़ में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री का संदेश भी सुनाया गया।
अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण भी किया गया। दोपहर 12 बजे दिलीप सिंह मंगल भवन में नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास 2.0 के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये साथ ही फुटकर व्यापारियों को पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अतिथियों ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और समाज में जागरूकता का संदेश दिया।कार्यक्रम स्थल पर महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने गुपचुप, भेल, दही बड़ा जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए। उपस्थित लोगों ने इन व्यंजनों का स्वाद चखकर आनंद लिया। इस तरह सेवा पखवाड़े की शुरुआत खैरागढ़ में जनभागीदारी और उत्साह के साथ हुई, जिसमें स्वच्छता, स्वास्थ्य, जनकल्याण और आत्मनिर्भरता का संदेश पूरे दिन गूंजता रहा।