पोल्ट्री फार्म का निर्माण रोकने ग्रामीणों ने कलेक्टर का सौंपा ज्ञापन
पूर्व में भी दिया था ज्ञापन नहीं हुई कोई सार्थक कार्यवाही
सरपंच सचिव पर फर्जी प्रस्ताव (एनओसी) बनाने का आरोप
पंचो को भी नहीं है पोल्ट्री फार्म शुरू होने की जानकारी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर बसे पांडुका गांव में पोल्ट्री फार्म शुरू होने से पहले ग्रामीणों ने इसे बंद कराने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया हैं. पूर्व में भी तत्कालीन कलेक्टर गोपाल वर्मा को भी पोल्ट्री (मुर्गी) फार्म को बंद कराने ज्ञापन दिया था लेकिन अभी तक इस पर को ठोस कार्यवाही नहीं हुई हैं. कार्रवाई नहीं होने से छुब्ध ग्रामीणों ने अब पुनः नवीन कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को ज्ञापन दिया हैं और सार्थक कार्रवाई की उम्मीद जाहिर की है. ज्ञापन में बताया गया हैं कि मोनिका सिंघानिया पति आयुष सिंघानिया द्वारा गांव के ग्रामीण आबादी से लगे जमीन पर मुर्गी (पोल्ट्री) फार्म शुरू करने की तैयारी की जा रही हैं जिसका निर्माण कार्य वर्तमान में जारी है. ग्रामीणों ने कहा है कि पोल्ट्री फार्म शुरू होने से इस जगह गांव की आबादी लगे होने की वजह से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पडेगा जिससे कई गंभीर बिमारी के शिकार ग्रामीण हो सकते हैं.
ग्रामीणों ने लगाया सरपंच-सचिव पर फर्जी प्रस्ताव बनने का आरोप
ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिये ज्ञापन में सरपंच-सचिव पर फर्जी प्रस्ताव (एनओसी) देने का आरोप लगाया हैं. पंचायत में मोनिका सिंघानिया द्वारा 27 फरवरी को प्रस्ताव अनुमति के लिये आवेदन लगाया था आवेदन में जमीन का खसरा नंबर का उल्लेख नहीं था. वर्तमान में खसरा नंबर 700/1 पर काम चल रहा हैं उसका नामांतरण 28 जुलाई को किया गया. जबकि एनओसी के लिए 5 माह पहले आवेदन किया था. ग्रामीणों की माने तो यह पूरी तरह फर्जी हैं.